Thursday, 19 July 2018

परावर्तन के नियम | Rules Of Reflection in Hindi

इस Post में हम निम्न Topics के बारे में Detail में पढ़ेंगे -
  • परावर्तन के नियम | Rules Of Reflection
  • आपतन कोण | Angle of incidence 
  • परावर्तन कोण | Angle of reflection
  • अभिलम्ब | Perpendicular 
  • परावर्तन के बाद प्रकाश किरण पर प्रभाव | Effect on ray of light after reflection

इन Topics को अच्छी तरीके से समझानें के Notes , Hand Written Notes तथा Video Lecture नीचे दिए गये है |

परावर्तन के नियम ( Rules Of Reflection ) :- 

परावर्तन के मुख्यतः दो नियम है , जो की नीचे समझाये गये है -
प्रथम नियम : 
परावर्तन की घटना के दौरान आपतन कोण ( i )तथा परावर्तन कोण ( r ) का मान बराबर रहता है |
द्वितीय नियम : 
परावर्तन की घटना में आपतित किरण , परावर्तित किरण तथा अभिलम्ब तीनों एक ही तल में होते है |

rules of reflection



अबिलम्ब ( Perpendicular ) : 
आपतन बिंदु पर परावर्तक प्रष्ठ के लम्बवत खिंची गयी काल्पनिक रेखा अभिलम्ब कहलाती है |
आपतन कोण ( Angle of Incidence ) :
आपतित किरण तथा अबिलम्ब के मध्य के कोण को आपतन कोण कहते है | आपतन कोण को i से प्रदर्शित करते है |
परावर्तन कोण ( Angle of Reflection ) :
परावर्तित किरण तथा अभिलम्ब के मध्य के कोण को परावर्तन कोण कहते है | परावर्तन कोण को r से प्रदर्शित करते है |

परावर्तन कोण | angle of reflection



Important Note :- परावर्तन में प्रकाश की आवर्ती , चाल तथा तरंगदेध्र्य अपरिवर्तित अर्थात समान रहते है |

इस Post में आपनें सीखा -
परावर्तन के नियम क्या है , what are the rules of reflection , आपतन कोण क्या है , what is angle of incidence , परावर्तन कोण क्या है , what is angle of reflection , अभिलम्ब क्या है , what is perpendicular , परावर्तक प्रष्ठ क्या है , what is reflective surface.

** Chapter :- किरण प्रकाशिकी ( Ray Optics ) के Complete Hand Written Notes आप यहाँ से खरीद सकते है | ( Click Here To Buy >> )


** इस Topic को Video के माध्यम से समझें - Complete Video Lecture नीचे दिया गया है |

... SHARE WITH YOUR FRIENDS ...


✯ अगर आपको हमारी Post पसंद आयी हो तो इसे अपने Friends के साथ Share जरुर करें ( नीचे Share Button दिए गये है ) | जिससे अधिक से अधिक Students हमारी Service का फायदा ले सके और आपके सीखनें का लक्ष्य तथा हमारा सीखानें का लक्ष्य पूरा हो सके |

Share This
Previous Post
Next Post

Become Physics , Chemistry , Maths , Engineering , Science And Technology Expert With "ARJUN CLASSES" And "ARJUN THORI" Educational Group. ARJUN CLASSES Group आपको Science And Technology को आसानी से अपनी भाषा ( HINDI ) में समझनें के लिए निम्न Services Provide करता है ---- 1. Video Lectures ( Free ) , 2. Hand Written Notes And Study Material ( Free And Paid ) , 3. Online Notes ( Free ) , 4. About Govt. Jobs ( Free ). Join Us For Above Services -- FREE

0 comments:

|| हमारी Post कैसी लगी , Comment द्वारा जरुर बताएं ||