Wednesday, 18 July 2018

प्रकाश का परावर्तन | Reflection Of Light in Hindi

इस Post में हम भौतिक विज्ञान के Topic -  प्रकाश का परावर्तन ( Reflection Of Light ) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | इस Topic को अच्छी तरह से समझाने के लिए नीचे Notes , Hand Written Notes तथा Video Lecture नीचे दिए गये है |



प्रकाश का परावर्तन (Reflection Of Light) : जब कोई प्रकाश किरण किसी पॉलिश की गयी सतह जैसे - दर्पण , पर पड़ती हैं तो वह प्रकाश किरण टकराने के बाद वापस उसी माध्यम में लौट जाती है , प्रकाश की इस घटना को प्रकाश का परावर्तन कहते है | 

चांदी प्रकाश का सबसे अच्छा परावर्तक है , इसीलिए इसका उपयोग दर्पण बनाने में पॉलिश के रूप में किया जाता है |


reflection of light




प्रकाश के परावर्तन के प्रकार ( Types Of Reflection of Light ) :
  • नियमित परावर्तन ( Regular Reflection )
  • अनियमित/विसरित परावर्तन ( Irregular Reflection )

1. नियमित परावर्तन ( Regular Reflection ) : नियमित परावर्तन में प्रकाश की किरणें किसी समतल चिकने परावर्तक पृष्ठ  (Reflective Surface)पर समानांतर दिशा में आपतित होती है। और परावर्तन के बाद भी परावर्तित किरणें समानांतर बनी रहती हैं समतल दर्पण प्रकाश का नियमित परावर्तन (regular reflection) करता है।


2. अनियमित/विसरित परावर्तन ( Irregular Reflection ) : अनियमित/विसरित परावर्तन में, प्रकाश की किरणें किसी टेढ़े-मेढ़े परावर्तक पृष्ठ  (Zig - Zag Reflective Surface)पर समानांतर दिशा में आपतित होती है। और परावर्तन के बाद परावर्तित किरणें समानांतर न होकर अलग– अलग दिशाओं में परावर्तित होती है। जिसके कारण परावर्तित किरणें एक दुसरे के समानांतर नहीं होती हैं। इसे अनियमित परावर्तन (irregular reflection) भी कहते हैं।
Example : कार्डबोर्ड, मेज, कुर्सी, दीवारें, बिना पॉलिश की हुई धातु की वस्तुओं तथा गोलीय दर्पण द्वारा विसरित परावर्तन (irregular reflection) होता हैं।


इस Post में आपनें सीखा -
 प्रकाश का परावर्तन क्या है , What is reflection of light , प्रकाश के परावर्तन की परिभाषा , Definition of reflection of light.
प्रकाश के परावर्तन के प्रकार , types of reflection of light , परावर्तन कितनें प्रकार का होता है , Types of reflection , परावर्तन के दो प्रकार , Two types of reflection of light .
नियमित परावर्तन क्या होता है , what is regular reflection , नियमित परावर्तन , Regular reflection.
अनियमित परावर्तन क्या होता है , what is Irregular reflection , अनियमित परावर्तन , Irregular reflection.

** Chapter :- किरण प्रकाशिकी ( Ray Optics ) के Complete Hand Written Notes आप यहाँ से खरीद सकते है | ( Click Here To Buy >> )

** इस Topic को Video के माध्यम से समझें - Complete Video Lecture नीचे दिया गया है |
... SHARE WITH YOUR FRIENDS ...
✯ अगर आपको हमारी Post पसंद आयी हो तो इसे अपने Friends के साथ Share जरुर करें ( नीचे Share Button दिए गये है ) | जिससे अधिक से अधिक Students हमारी Service का फायदा ले सके और आपके सीखनें का लक्ष्य तथा हमारा सीखानें का लक्ष्य पूरा हो सके | 
Share This
Previous Post
Next Post

Become Physics , Chemistry , Maths , Engineering , Science And Technology Expert With "ARJUN CLASSES" And "ARJUN THORI" Educational Group. ARJUN CLASSES Group आपको Science And Technology को आसानी से अपनी भाषा ( HINDI ) में समझनें के लिए निम्न Services Provide करता है ---- 1. Video Lectures ( Free ) , 2. Hand Written Notes And Study Material ( Free And Paid ) , 3. Online Notes ( Free ) , 4. About Govt. Jobs ( Free ). Join Us For Above Services -- FREE

1 comment:

  1. Sir ye electron ki velocity kitni hoti h chaptet 1 me is k barey me kuch nai bataya gya hai

    ReplyDelete

|| हमारी Post कैसी लगी , Comment द्वारा जरुर बताएं ||