मात्रक , मापन & विमा (Units , Measurement & Dimensions) | PART - 2
Topics :-
- भौतिक राशियों की विमाएं ( Dimension of physical quantity )
- विमीय सूत्र एवं विमीय समीकरण ( Dimensional formula & Dimensional Equation )
Example :- ( a ) चाल = दूरी / समय
Note :- विमीय सूत्र में दूरी ( Length ) को L से , समय ( Time ) को T से तथा द्रव्यमान ( Mass ) को M से दर्शाया जाता है |
⇒ चाल के उपरोक्त विमीय सूत्र से हम देख सकते है कि चाल में लम्बाई की विमा ( घात ) +1 है तथा समय
की विमा ( घात ) -1 है |
Question.1 :- चाल के विमीय सूत्र में द्रव्यमान ( mass ) की विमा बताओ ?
Answer :- चाल के विमीय सूत्र में द्रव्यमान ( mass ) की विमा 0 ( Zero ) है | क्योंकि किसी व्युत्पन्न ( Derived ) भौतिक राशि के विमीय सूत्र में उस मूल ( fundamental ) भौतिक राशि की विमा Zero होती है जिस पर वह निर्भर नहीं करती है |
Important Notes :-
Note :- 1 किसी व्युत्पन्न ( Derived ) भौतिक राशि के विमीय सूत्र में उस मूल ( fundamental ) भौतिक राशि की विमा Zero होती है जिस पर वह निर्भर नहीं करती है |
Note :- 2 विमीय सूत्र को हमेशा गुरु कोष्ठक [ ] में ही लिखा जाता है |
⇨ Example to find dimensional formula of physical quantity :-
Example :- निम्न का विमीय सूत्र निकालो ?
( a ). त्वरण ( b ). बल ( c ). कार्य ( d ) शक्ति
Answer :- Detail में Answer के लिए नीचे दिए गये Video को देखें या इस Part की PDF File Download करके पढ़ें |
2. विमीय सूत्र एवं विमीय समीकरण ( Dimensional formula & Dimensional Equation ) :-
विमीय सूत्र ( Dimensional formula ) :- किसी दी हुई भौतिक राशी का विमीय सूत्र वह व्यंजक है जो यह दर्शाता है कि किसी भौतिक राशि में किस मूल राशि की कितनी विमाएं है |
विमीय समीकरण ( Dimensional Equation ) :- किसी भौतिक राशि को उसके विमीय सूत्र के बराबर लिखनें पर प्राप्त समीकरण को उस भौतिक राशि का विमीय समीकरण कहते है |
*** इन्ही Notes को Video के माध्यम से समझनें के लिए नीचे दिए गये Video को देखें | ***
For More Videos Visit Our YouTube Channel :- YouTube.com/ARJUNCLASSES
vimiya shutra sabhi bhootic rashiyo ke puri vidhi se samghai
ReplyDeleteBal, samyeg, kary, samrthya, dravymaan, usma ki vima nikal dijiye
ReplyDeletePhysics ke all dimensinal formule
ReplyDeleteG ki vima
ReplyDelete