Topic :-
- द्रव्य / पदार्थ ( Matter )
- द्रव्य की अवस्थाएं ( 5 )
द्रव्य / पदार्थ ( Matter ) :- हर वह वस्तु पदार्थ ( Matter ) कहलाती है जो निम्न दो गुणधर्म रखती है -
- वह वस्तु कुछ स्थान घेरती हो यानि वस्तु का कुछ आयतन ( Volume ) होना चाहिए |
- वस्तु का कुछ द्रव्यमान ( Mass ) होना चाहिए |
** उपरोक्त सभी वस्तुएं कुछ स्थान घेरती है और इनको तोलनें ( Process Of Measuring The Weight Of Any Object ) पर इनका कुछ द्रव्यमान ( Mass ) भी होता है अत: हम इनको पदार्थ कहते है |
पदार्थ / द्रव्य की अवस्थाएं ( States Of Matter ) :- पदार्थ की मुख्य रूप से 3 अवस्थाएं है |
- ठोस ( Solid )
- द्रव ( Liquid )
- गैस ( Gas )
↪ लेकिन पदार्थ की अन्य 2 अवस्थाएं वैज्ञानिकों द्वारा खोज ली गयी है -
- प्लाज्मा ( Plasma )
- Bose - Einstein Condensate ( BEC )
अत: अब कुल पदार्थ की 5 अवस्थाएँ है , जो निम्न प्रकार है -
- ठोस ( Solid )
- द्रव ( Liquid )
- गैस ( Gas )
- प्लाज्मा ( Plasma )
- Bose - Einstein Condensate ( BEC )
** ठोस , द्रव एवं गैस के बारे में विस्तृत अध्ययन हम अन्य किसी Post में करेंगे इस Post में दो नई अवस्थाओं के बारे में सामान्य अध्ययन कर लेते है |
[ 4.] प्लाज्मा ( Plasma ) :-
- अति ( Highly ) आयनित गैस
- धनात्मक एवं Negative आवेशों की संख्या बराबर होनें के कारण अनावेशित |
- गैसों से भिन्न गुण
[ 5.] Bose - Einstein Condensate ( BEC ) :-
- एकमात्र मानव निर्मित पदार्थ की अवस्था
- इसे सत्येन्द्र नाथ बोस & आइंस्टीन ने खोजा
******* इस Topic को आप VIDEO के माध्यम से भी पढ़ सकते है *********
*** For VIDEO Lecture Visit Our YouTube Channel :- YouTube.com/ARJUNCLASSES ***
sir chapter wise notes dijiyega to or v padhne me acha lgega
ReplyDelete