ARJUN CLASSES
विद्युत धारा के प्रकार (Types Of Electric Current) :- विद्युत धारा के निम्न प्रकार होते है -
(1). स्थिर या नियत धारा (Steady or constant current) :- इस प्रकार की धारा समय का फलन नही होती है |
Example :- I = 2A ,7A etc.
(2). चर या क्षणिक धारा (variable or transient current) :- इस प्रकार की धारा समय का फलन होती है|
I = F(t) t = Time
I = current
F(t) = Function of time
Example :- I = 2t A
(3). औसत धारा (Average Current) :- औसत धारा को हम निम्न सूत्र द्वारा परदर्शित करते है |
![]() |
संवहन धारा विभिन्न स्थतियों में अलग होती है -
स्थति-I यदि एक बिंदु आवेश नियत कोणीय वेग से घूर्णन करता है तब -
स्थति-II यदि एक अचालक वलय जिसकी प्रति एकांक लम्बाई का आवेश( λ) है, वलय के केंद्र से गुजरने वाली तथा वलय के तल के लम्बवत अक्ष के परित: घूम रही है ,तब -
I = Rλω
(4). दिष्ट धारा (Direct Current-DC) :-वह धारा जिसकी दिशा एवं परिमाण नियत रहता है , दिष्ट धारा कहलाती है | यदि धारा की दिशा नियत तथा परिमाण परिवर्ती हो , तो उसे परिवर्ती दिष्ट धारा कहते है |
(5). प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current-AC) :- वह धारा जिसका परिमाण एवं दिशा समय के साथ परिवर्ती होती है |तथा एक निश्चित समय T(आवर्तकाल & दोलनकाल ) के बाद अपनी पूर्व अवस्था में आ जाता है | प्रत्यावर्ती धारा (AC) कहलाती है |
⇛ T/2 समय के लिए धारा धनात्मक तथा अगले T/2 समय के लिए धारा नेगेटिव होती है |
(5). प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current-AC) :- वह धारा जिसका परिमाण एवं दिशा समय के साथ परिवर्ती होती है |तथा एक निश्चित समय T(आवर्तकाल & दोलनकाल ) के बाद अपनी पूर्व अवस्था में आ जाता है | प्रत्यावर्ती धारा (AC) कहलाती है |
⇛ T/2 समय के लिए धारा धनात्मक तथा अगले T/2 समय के लिए धारा नेगेटिव होती है |
Graph Of AC & DC :-
REQUEST FROM YOU ::-
- PLEASE Like ,Share & Comment on THIS POST.
- IF you want this post in ENGLISH please tell me by COMMENT.
THANKS
BY :- yours ARJUN THORY {SARLI , BARMER}.
Physics 12 class ka notes chahiye in hindi...
ReplyDeleteVisit this link to buy our Notes
Deletewww.instamojo.com/arjunthori