Monday, 20 February 2017

स्थिर-विद्युत स्थितिज ऊर्जा (Electro-static Potential Energy)

Website :- www.arjunclasses97.blogspot.com

स्थिर-विद्युत स्थितिज ऊर्जा


स्थिर-विद्युत स्थितिज ऊर्जा (Electro-static Potential Energy) :- दो अथवा अधिक आवेशों को एक-दूसरे  से दूर ले जाने अथवा समीप लाने में कुछ कार्य करना पड़ता है | यह कार्य उन आवेशों के निकाय में स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित हो जाता है जिसे स्थिर निकाय की विद्युत स्थितिज ऊर्जा कहते है |
जहाँ :- Q & q =दोनों वस्तुओ पर उपस्थित आवेश
               U = स्थिर-विद्युत स्थितिज ऊर्जा
                 r =दोनों आवेशों के मध्य दूरी
                 K = नियतांक
  • अत: आवेशों के किसी निकाय की विद्युत स्थितिज ऊर्जा उन आवेशों को अनन्त से परस्पर समीप लाकर निकाय की रचना करने में किये गये कार्य के बराबर होती  है |
  • स्थिर-विद्युत स्थितिज ऊर्जा का मात्रक  ' जूल  ' होता है |
  1. ⇛ यदि दोनों आवेश सजातीय है तो ये एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते है| तब इन्हे एक दूसरे के समीप लाने में प्रतिकर्षण के विरुद्ध कार्य करना पड़ता है | जिससे निकाय की स्थतिज ऊर्जा बढती है | 
  •  यदि इन्हें एक-दुसरे से दूर लेकर जाते है तो स्वयं निकाय से कार्य प्राप्त होता है | जिससे निकाय की स्थितिज ऊर्जा घटती है |
2. ⇛ यदि आवेश विपरीत प्रकार के (विजातीय) है तो एक दुसरे को आकर्षित करते है | अत: इस दशा में उन्हें परस्पर समीप लाने में निकाय स्वयं कार्य करता है | अत: स्थतिज ऊर्जा घटती है |
  • यदि इन्हें एक-दूसरे से दूर ले जाएँ तो निकाय पर कार्य करना पड़ता है | अत: निकाय की स्थितिज ऊर्जा बढती है |
यदि निकाय में दो से अधिक आवेश उपस्थित हो तो कुल ऊर्जा के लिए प्रत्येक युग्म की उर्जा को जोड़ देते है|
→ माना निकाय में तीन Q1,Q2 & Q3 आवेश एवं उपस्थित है | जिसमें Q1 व Q2 के कारण स्थतिज ऊर्जा U1 तथा Q2 व Q3 के कारण U2 एवं Q3 व Q1 के कारण स्थतिज ऊर्जा U3 हो तो निकाय की कुल ऊर्जा U को हम निम्न प्रकार ज्ञात कर सकते है -

U = U1 + U2 + U3
जहाँ :-  U = निकाय की कुल स्थतिज  ऊर्जा
        U1 = आवेशों Q1 व Q2 के कारण स्थतिज  ऊर्जा
    U2 = आवेशों Q2 व Q3 के कारण स्थतिज  ऊर्जा
  U3 = आवेशों Q3 व Q1 के कारण स्थतिज  ऊर्जा 
REQUEST FROM YOU ::-
  • PLEASE Like ,Share & Comment on THIS POST.
  • IF you want this post in ENGLISH please tell me by COMMENT.
THANKS
BY :- yours ARJUN THORY {SARLI , BARMER}.
Share This
Previous Post
Next Post

Become Physics , Chemistry , Maths , Engineering , Science And Technology Expert With "ARJUN CLASSES" And "ARJUN THORI" Educational Group. ARJUN CLASSES Group आपको Science And Technology को आसानी से अपनी भाषा ( HINDI ) में समझनें के लिए निम्न Services Provide करता है ---- 1. Video Lectures ( Free ) , 2. Hand Written Notes And Study Material ( Free And Paid ) , 3. Online Notes ( Free ) , 4. About Govt. Jobs ( Free ). Join Us For Above Services -- FREE

1 comment:

  1. िस्थर विधुत ऊर्जा और चल विधुत ऊर्जा की खोज किसने की थी।

    ReplyDelete

|| हमारी Post कैसी लगी , Comment द्वारा जरुर बताएं ||