Website :- www.arjunclasses97.blogspot.com
विद्युत द्विध्रुव (Electric Dipole) विद्युत द्विध्रुव (Electric Dipole) :- विद्युत द्विध्रुव वह निकाय है जिसमें दो परिमाण में बराबर परन्तु विपरीत प्रकार (first is Positive and second is Negative या first is Negative and second is positive ) के बिंदु आवेश एक दुसरे से अल्प दूरी पर स्थित होते है|
- किसी एक आवेश तथा दोनों आवेशों के मध्य की अल्प दूरी के गुणनफल को विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण कहते है |
विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण (P) = ( किसी एक आवेश का परिमाण बिना चिन्ह के ) Х ( दोनों आवेशो के
मध्य की दूरी )
P = qd
Where :- P = विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण
q = किसी एक आवेश का परिमाण
r = दोनों आवेशो के मध्य की दूरी
- विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक " कुलाम-मीटर " होता है |
- यह एक सदिश राशी है |
- इसकी दिशा Negative Charge से Positive Charge की तरफ होती है |
REQUEST FROM YOU ::-
- PLEASE Like ,Share & Comment on THIS POST.
- IF you want this post in ENGLISH please tell me by COMMENT.
THANKS
BY :- yours ARJUN THORY {SARLI , BARMER}.
Bhut shi hai
ReplyDeletethis is useful
ReplyDelete