Tuesday, 14 February 2017

आवेश वितरण (charge distribution)

आवेश वितरण (Charge Distribution)

आवेश वितरण (Charge Distribution) :- यह दो प्रकार का होता है |

(1) असतत आवेश वितरण (Discontinuous Charge Distribution) :- इस प्रकार के आवेश वितरण में बहुत सारे आवेश अलग-अलग उपस्थित रहते है |
   (2) सतत आवेश वितरण (Continuous Charge Distribution) :- इस प्रकार के वितरण में किसी वस्तु पर
         आवेश  एकसमान रूप से वितरित रहता है | यह वितरण निम्न तीन प्रकार  का होता है -
   (a) रेखीय आवेश वितरण (Linear Charge Distribution) :- जब आवेश किसी रेखीय वस्तु पर एक समान 
         रूप से वितरित हो तब यह रेखीय आवेश वितरण कहलाता है |
                  Ex :- आवेशित सीधा तार , आवेशित वृतीय वलय etc.
Linear Charge Distribution
  •  रेखीय आवेश घनत्व (λ) :- आवेश /लम्बाई  = Q/L
  • रेखीय आवेश घनत्व  का SI मात्रक कुलाम /मीटर होता है|
  • रेखीय आवेश घनत्व = इकाई लम्बाई में उपस्थित आवेश को उस तार का रेखीय आवेश घनत्व कहते है |
   (b)सतही आवेश वितरण (Surface Charge Distribution) :- जब आवेश किसी सतह(Area)  पर एकसमान रूप   से  वितरित हो तब यह सतही या प्रष्ठ  आवेश वितरण कहलाता है |
             Ex :- समतल आवेशित चादर , आवेशित चालक गोला , आवेशित चालक बेलन  etc.
Surface Charge Distribution
  •  प्रष्ठ आवेश घनत्व  (σ) = आवेश /क्षेत्रफल  =  Q/A
  • प्रष्ठ आवेश घनत्व = इकाई क्षेत्रफल में उपस्थित आवेश को उस वस्तु का प्रष्ठ आवेश घनत्व कहते है |                   
(c) आयतन आवेश वितरण (Volume Charge Distribution) :- जब आवेश किसी वस्तु के सम्पूर्ण आयतन         पर एकसमान  रूप से वितरित हो तब यह आयतन आवेश वितरण कहलाता है |
                    Ex :- कुचालक गोले में आवेश वितरण
Linear Volume Distribution 
  •   आयतन आवेश घनत्व (ρ) =आवेश/आयतन  = Q/V
  •    आयतन आवेश घनत्व = इकाई आयतन में उपस्थित आवेश को उस वस्तु का आवेश घनत्व कहते है |
REQUEST FROM YOU ::-
(1) PLEASE Like , Share , Comment on this post
(2) if you want this post in ENGLISH please tell me by COMMENT
THANKS
BY :- yours ARJUN THORY {SARLI , BARMER}.



Share This
Previous Post
Next Post

Become Physics , Chemistry , Maths , Engineering , Science And Technology Expert With "ARJUN CLASSES" And "ARJUN THORI" Educational Group. ARJUN CLASSES Group आपको Science And Technology को आसानी से अपनी भाषा ( HINDI ) में समझनें के लिए निम्न Services Provide करता है ---- 1. Video Lectures ( Free ) , 2. Hand Written Notes And Study Material ( Free And Paid ) , 3. Online Notes ( Free ) , 4. About Govt. Jobs ( Free ). Join Us For Above Services -- FREE

1 comment:

|| हमारी Post कैसी लगी , Comment द्वारा जरुर बताएं ||