आवेश वितरण (Charge Distribution)
आवेश वितरण (Charge Distribution) :- यह दो प्रकार का होता है |
(1) असतत आवेश वितरण (Discontinuous Charge Distribution) :- इस प्रकार के आवेश वितरण में बहुत सारे आवेश अलग-अलग उपस्थित रहते है |
(2) सतत आवेश वितरण (Continuous Charge Distribution) :- इस प्रकार के वितरण में किसी वस्तु पर
आवेश एकसमान रूप से वितरित रहता है | यह वितरण निम्न तीन प्रकार का होता है -
(a) रेखीय आवेश वितरण (Linear Charge Distribution) :- जब आवेश किसी रेखीय वस्तु पर एक समान
रूप से वितरित हो तब यह रेखीय आवेश वितरण कहलाता है |
Ex :- आवेशित सीधा तार , आवेशित वृतीय वलय etc.
![]() |
Linear Charge Distribution |
- रेखीय आवेश घनत्व (λ) :- आवेश /लम्बाई = Q/L
- रेखीय आवेश घनत्व का SI मात्रक कुलाम /मीटर होता है|
- रेखीय आवेश घनत्व = इकाई लम्बाई में उपस्थित आवेश को उस तार का रेखीय आवेश घनत्व कहते है |
(b)सतही आवेश वितरण (Surface Charge Distribution) :- जब आवेश किसी सतह(Area) पर एकसमान रूप से वितरित हो तब यह सतही या प्रष्ठ आवेश वितरण कहलाता है |
Ex :- समतल आवेशित चादर , आवेशित चालक गोला , आवेशित चालक बेलन etc.
![]() |
Surface Charge Distribution |
- प्रष्ठ आवेश घनत्व (σ) = आवेश /क्षेत्रफल = Q/A
- प्रष्ठ आवेश घनत्व = इकाई क्षेत्रफल में उपस्थित आवेश को उस वस्तु का प्रष्ठ आवेश घनत्व कहते है |
Ex :- कुचालक गोले में आवेश वितरण
![]() |
Linear Volume Distribution |
- आयतन आवेश घनत्व (ρ) =आवेश/आयतन = Q/V
- आयतन आवेश घनत्व = इकाई आयतन में उपस्थित आवेश को उस वस्तु का आवेश घनत्व कहते है |
(1) PLEASE Like , Share , Comment on this post
(2) if you want this post in ENGLISH please tell me by COMMENT
THANKS
BY :- yours ARJUN THORY {SARLI , BARMER}.
Very good
ReplyDelete