Sunday, 12 February 2017

विद्युत विभव (Electric potential)

विद्युत विभव (Electric potential)


विद्युत विभव (Electric potential) :- विद्युत क्षेत्र में किसी बिंदु पर विद्युत विभव  , किसी इकाई  परीक्षण आवेश को अनन्त से उस बिंदु तक लेन में किये गये कार्य के बराबर होता है |
  • विद्युत विभव को V से परदर्शित करते है |
  • यदि एक परिक्षण आवेश Q को अनन्त से किसी बिंदु तक लाने में प्रतिकर्षण बल F के विरुद्ध W कार्य करना पड़े तो तो उस बिंदु पर विद्युत विभव , निम्न सूत्र द्वारा दिया जाता है -

  • विद्युत विभव का मात्रक "जूल /कूलाम " या "वोल्ट " होता है|
  • यह एक अदिश राशी है |
विद्युत विभवान्तर (Electric Potential Difference) :- विद्युत क्षेत्र में किसी इकाई  परिक्षण आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में किये गये कार्य को उन बिंदुओं के मध्य विभवान्तर कहते है |
  • यदि परिक्षण आवेश Q को बिंदु A से B तक ले जाने में किया गया कार्य W हो , तो A व B के बीच विभवान्तर -
Va-Vb = W/Q

जहाँ :- Va = बिंदु A पर विभव
       Vb =बिंदु पर B विभव
W =कार्य
Q = परिक्षण आवेश
  • विद्युत विभवान्तर एह अदिश राशि है |
  • इसका मात्रक विद्युत विभव के समान ही है अर्थात "वोल्ट " है |
⇛ विद्युत विभव को हम निम्न सूत्र से भी दर्शाते है -

 IF YOU WANT THIS POST IN English PLEASE tell me by COMMENT
THANKS
BY :- yours ARJUN THORY {SARLI BARMER}.

Share This
Previous Post
Next Post

Become Physics , Chemistry , Maths , Engineering , Science And Technology Expert With "ARJUN CLASSES" And "ARJUN THORI" Educational Group. ARJUN CLASSES Group आपको Science And Technology को आसानी से अपनी भाषा ( HINDI ) में समझनें के लिए निम्न Services Provide करता है ---- 1. Video Lectures ( Free ) , 2. Hand Written Notes And Study Material ( Free And Paid ) , 3. Online Notes ( Free ) , 4. About Govt. Jobs ( Free ). Join Us For Above Services -- FREE

5 comments:

  1. Hii sir muje chapter first ke notes nhi mil rhe pls aap send krdo

    And ... Apna whatsapp No bhi..

    ReplyDelete
  2. DEtail में समझायें ।एकजम्पल example भी दें।

    ReplyDelete
  3. Sir numerical also very important wo bhi btaiye

    ReplyDelete
  4. Kis tarah aacha notes banaye exam ke liye

    ReplyDelete
  5. सर हमे कक्षा 12 की हिन्दी ंमें नोटस चाहिये कैसे मिलेगी सर

    ReplyDelete

|| हमारी Post कैसी लगी , Comment द्वारा जरुर बताएं ||